प्रेम का ग्लोबल पर्व कैसे बना वैलेंटाइन डे? दें इन सवालों का सही जवाब
14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन को लोग प्यार का त्योहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को तोहफे, चॉकलेट आदि देकर प्यार का जश्न मनाते हैं. प्यार के त्योहार वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट तो बहुत से लोग करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? 14 फरवरी को ही क्यों तय हुई इसकी तारीख?