मेक्सिको: अलग-अलग देशों से 45 प्रवासियों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत, कई घायल – A bus carrying migrants from Venezuela Colombia and Central America crashed in central Mexico killing 17 people ntc


सेंट्रल मेक्सिको में एक बड़ा बस हादसा हो गया. जहां वेनेजुएला, कोलंबिया और सेंट्रल अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. रॉयटर्स के मुताबिक पुएब्ला के आंतरिक मंत्री जूलियो ह्यूर्टा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना रविवार (19 फरवरी) दोपहर को एक हाइवे पर हुई जब 45 यात्रियों को लेकर बस उत्तर की ओर जा रही थी.
 
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “दुर्घटना के समय 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 15 घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. पांच अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि मंत्री ने फिलहाल ये स्पष्ट नहीं किया कि मृतकों और घायलों में से कितने प्रवासी थे.  

मैक्सिकन मीडिया ने बताया कि ड्राइवर के बस से नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटना हुई. मियाहुआतलान की मेडिकल सर्विसेज द्वारा जारी तस्वीरों में एक बस के कुछ हिस्से बुरी तरह से क्षत-विक्षत दिखाई दे रहे हैं, जिसमें घायल यात्री इधर-उधर पड़े नजर आ रहे हैं.
 
बता दें कि पिछले हफ्ते भी पनामा में दर्जनों प्रवासियों की मौत हो गई थी. जब वे यात्रा कर रहे थे. इस दौरान वे उनका वाहन खाई में गिर गया था. ये हादसा देश के इतिहास में सबसे खराब प्रवासियों की दुर्घटना में शामिल है.



Source link

Spread the love