सफेद सूट-सिर पर हैट, मिसाइल टेस्ट के दौरान Kim Jong Un का अलग अंदाज! PHOTOS – Kim Jong Un different look photos viral White suit with hat missile test North Korea tstf


उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर किम को ब्लैक ड्रेस में देखा गया है, लेकिन अब उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वो सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हैट भी पहन रखी है. 

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, किम जोंग की ये तस्वीरें पिछले हफ्ते की हैं जब वो सैन्य अभ्यास देखने पहुंचे थे. तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें वो ब्लैक ड्रेस की जगह सफेद सफारी सूट और हैट में दिखाई दिए. 

उत्तर कोरियाई शासक के बदले लुक पर यूजर्स ने तरह-तरह टिप्पणियां की. किसी ने उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर से की तो किसी ने कहा- वेलकम टू जुरासिक पार्क. दरअसल, जुरासिक पार्क फिल्म में एक्टर रिचर्ड एटनबरो ने कुछ इसी तरह की ड्रेस पहन रखी थी.

ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने किम जोंग के ड्रेस चेंज करने के पीछे का कारण जानने में दिलचस्पी दिखाई. एक यूजर ने लिखा- एक तरफ मिसाइल टेस्ट, दूसरी तरफ किम जोंग. किसे देखें? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- किम ब्लैक ड्रेस से बोर हो गए क्या.

इससे पहले किम जोंग उन का एक वीडियो आया था, जिसमें वो पहले से काफी दुबले रहे थे. लोगों का कहना था कि Kim Jong Un ने अपना वजन कम किया है. वीडियो काफी वायरल हुआ था. 

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से दुनिया हैरान

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण (North Korea Missile Test) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने हाल ही में 2 लॉन्ग रेंज स्ट्रेटेजिक क्रूज मिसाइलें दागी हैं. देश की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA ने इसको जानकारी दी है. 

बताया गया कि मिसाइल परीक्षण बुधवार को हुआ, जिसका उद्देश्य परमाणु हथियारों की दिशा में Korean People’s Army  की ‘लड़ाकू दक्षता और शक्ति’ को बढ़ाना था. 





Source link

Spread the love