‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे डिप्रेशन में डाला’, दो साल से गायब हैं ये पॉपुलर एक्ट्रेस – Nargis Fakhri away from industry from 2 years slip into depression blames hindi industry tmovk


बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अदाओं से चार्म बिखेरनी वालीं नरगिस फाखरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पिछले दो साल से गायब हैं. आखिरी बार इन्हें संजय दत्त संग फिल्म ‘तोरबाज’ में देखा गया था. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. किसी को यह फिल्म पसंद नहीं आई. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब हाल ही में नरगिस फाखरी ने बताया कि आखिर वह हिंदी फिल्म जगत से दूर क्यों हैं? नरगिस फाखरी कुछ मानसिक तनाव से जूझ रही हैं. बॉलीवुड में अपनी जर्नी पर भी नरगिस फाखरी ने खुलकर बात की. मसाला संग इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें डिप्रेशन में डाला है. 

नरगिस को नहीं पसंद इंडस्ट्री
नरगिस फाखरी का कहना रहा कि इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें इम्मैच्योर बताया, क्योंकि वह अपनी फीलिंग्स को लेकर सच थीं इसलिए. नरगिस फाखरी ने कहा कि आपको लोगों से बात करनी है, फिर चाहे आप उनके साथ बात करने में कम्फरट्बेल हैं या नहीं. आपको एक मुखौटा लगाकर रहना है, जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी. मैं नैचुरल रहना चाहती थी. अब मुझे समझ आ गया है कि लोगों के तीन चेहरे होते हैं. पहला बिजनेस चेहरा, दूसरा क्रिएटिव चेहरा और तीसरा असली चेहरा. मैं उस तरह की फेम के लिए बनी ही नहीं हूं, जिसकी मैं चाह रख रही थी. कई बार इस फेम ने मुझे डुबाया है.

मानसिक तनाव से जूझ चुकीं नरगिस
नरगिस फाखरी के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वह मानसिक तनाव से जूझ रही थीं. पिछले आठ सालों में नरगिस फाखरी ने इतनी मेहनत की कि उन्हें परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका ही नहीं मिला. इस दौरान नरगिस फाखरी काफी स्ट्रेस हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें मेंटल इशूज हो गए थे. नरगिस फाखरी ने कहा कि मैं डिप्रेस्ड थी और खुश भी नहीं थी. ऐसे में मैंने दो साल लिए खुद को हील करने में. 

नरगिस फाखरी एक्टर उदय चोपड़ा संग पांच साल रिलेशनशिप में रहीं. इसके बारे में ईटाइम्स संग बातचीत में नरगिस फाखरी ने कहा था कि उदय और मैंने पांच साल एक-दूसरे को डेट किया. वह बेहद ही खूबसूरत इंसान हैं. साल 2017 में इनका ब्रेकअप हो गया था. बाद में नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम पर कन्फर्म करते हुए बताया था कि वह फिल्ममेकर मैट अलॉन्जो को डेट कर रही हैं. नरगिस फाखरी ने हिंदी सिनेमा में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू किया था. रणबीर कपूर के अपोजित एक्ट्रेस नजर आई थीं. इसके बाद नरगिस फाखरी को ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हाउसफुल 3’ में देखा गया. इसके बाद इन्होंने हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘स्पाय’ से किया. अब नरगिस फाखरी परिवार के साथ यूएस शिफ्ट हो चुकी हैं. 

 



Source link

Spread the love