Xiaomi ने दिखाया वो ‘फ्यूचर’ फोन, जो उड़ा देगा iPhone और DSLR वालों के होश? कॉन्सेप्ट किया रिवील – Xiaomi 12S Ultra Concept Edition Unveiled May Change Smartphone Future ttec


स्मार्टफोन की दुनिया में शाओमी कई ऐसे प्रयोग करता है, जो फ्यूचर में देखने को मिल सकते हैं. खासकर कैमरा के मामले में. बात चाहे 108MP वाला लेंस लगाने की हो या फिर 200MP का लेंस. शाओमी उन चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है, जो सबसे पहले नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करते हैं. 

ऐसा ही एक नया कॉन्सेप्ट शाओमी ने टीज किया है, जिसकी कल्पना तो लंबे वक्त से हो रही है, लेकिन ऐसा फोन अभी तक मार्केट में आया नहीं है. स्मार्टफोन्स के आने के बाद हमेशा से कयास लगाए जा रहे थे कि कैमरों का दौर चला जाएगा. 

कुछ हद तक ऐसा हुआ भी. यानी स्मार्टफोन्स के आने के बाद कैमरों का इस्तेमाल कम हुआ. डिजिटल कैमरे की जगह फोन से फोटोग्राफी का दौर आ गया, लेकिन किसी भी ब्रांड के फोन ने कैमरों का बाजार खत्म नहीं किया. अभी भी प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए लोगों को कैमरे की जरूरत होती है. 

Xiaomi 12S Ultra Concept आया सामने

खौर बात करते हैं Xiaomi के कॉन्सेप्ट की. कंपनी ने Xiaomi 12S Ultra Concept Edition का टीजर ड्रॉप किया है. इसमें यूनिक रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें यूजर्स अटैचेबल Leica Lens का इस्तेमाल बेहतर फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं.

चीनी कंपनी ने इसका नया टीजर वीडियो और ईमेज पोस्टर अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट से शेयर किया है. टीजर से साफ है कि ये स्मार्टफोन एक हाई-एंड डिवाइस होगा, जिसमें नेक्स्ट लेवल के फोटोग्राफी फीचर्स मिल सकते हैं.

1-inch का लेंस लगा होगा

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मौजूदा टीजर के मुताबिक नए स्मार्टफोन में 1-inch के प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा होगा. इस सेंसर को बाद में Leica M सीरीज लेंस से जोड़ा जा सकता है. 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, शाओमी पहला ब्रांड होगा, जिसके फोन में फुल Leica कैमरा लेंस इंस्टॉल किया जाएगा. Xiaomi की मानें तो Xiaomi 12S Ultra Concept Edition में फ्लैगशिप और प्रोफेशनल लेवल दोनों ही तरह की कैमरा परफॉर्मेंस मिलेगी.

फोन की पूरी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. अगर शाओमी इस फोन को दावे के मुताबिक बना लेता है, तो कैमरा कंपनी के लिए आने वाला वक्त चुनौतीपूर्ण हो सकता है. वैसे एक जरूरी सवाल ये भी है कि क्या आप इस तरह का स्मार्टफोन खरीदना चाहेंगे? 



Source link

Spread the love