यूपी: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती – Mahant Nritya Gopal Das admitted to Medanta Hospital lucknow ntc


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. जिसके चलते उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां क्रिटिकल केयर की टीम उनका इलाज कर रही है. उन्हें पेशाब में इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को पेशाब में इन्फेक्शन होने के साथ-सथ कमजोरी महसूस हो रही थी. जिसके चलते उन्हें अयोध्या से लखनऊ लाया गया. फिर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक- डॉक्टर

डॉ राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को मेंदांता के क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है. जहां क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनकी निगरानी और देखरेख कर रहे हैं. साथ ही साथ यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की टीम भी उनकी सेहत की कड़ी निगरानी कर रही है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है.

अप्रैल में भी बिगड़ी थी तबीयत

बता दें कि महंत की तबीयत इसी साल अप्रैल में भी बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. तब उन्हें किडनी में इंफेक्शन के कारण दिक्कतें हो रही थीं. तब मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया था कि क्रॉनिक रीनल फेल्योर और यूटीआई से संबंधित बीमारी के चलते उन्हें भर्ती किया गया था. 



Source link

Spread the love