Weather Update: इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत देशभर का मौसम – weather update today February 21 delhi uttar pradesh mausam ka haal imd rainfall snowfall update lbs


देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ गर्मी की शुरुआत होने लगी है. हालांकि, उत्तर पूर्व भारत के कुछ राज्यों में आज यानी 21 फरवरी को तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 21 से 23 फरवरी के बीच उत्तर पूर्व भारत के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 21 और 22 फरवरी को भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 

दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. हालांकि, 22 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, इन दिनों अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रहेगा. 

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. हालांकि, लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा रह सकता है. आनेवाले दिनों में लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, अगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

इन राज्यों में गरज और बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो आज और कल अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. 

इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, नॉर्थ पंजाब के हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा. 

 



Source link

Spread the love